सुरेश विवेक फर्म संचालको ने मिलावटखोरी के बनाए तीन ठिकाने, काला खेत, आनन्द भंडार और निम्बाहेड़ा में संचालित होती है अवैध भट्टीया, जगह बदल — बदल कर मिलावटखोरी को देते है अंजाम, प्रशासन से खेल रहे है आंख मिचोली


नीमच। सुरेश विवेक फर्म संचालको ने अब प्रशासन की आंख में धूल झोककर तीन ठिकानो पर मिलावटखोरी का काम करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में काला खेत, आनन्द भंडार और निम्बाहेड़ा में सुरेश—विवेक फर्म संचालक अवैध भट्टीयो के माध्यम से कृषि उपजो को जहरीला बनाने का कारोबार संचालित कर रहे है। वही प्रशासन को गुमराह करने के लिए कभी आनन्द भंडार तो कभी काला या फिर निम्बाहेडा में अवैध कारोबार को संचालित करते है।
गौरतलब है कि सुरेश विवेक की लगातार खबरो के बाद काला खेत स्थित गोदाम पर अवैध भट्टी और हानिकारक कैमिकलो से अजवाई, धनियां को चमकाने का कारोबार फिलहाल बंद कर दिया है। बघाना के आनन्द भंडार में भी चोरी छुपे गोदाम पर ताला लगाकर अवैध भट्टीयां संचालित हो रही है। वही बात की जाए निम्बाहेड़ा की तो वहां धड़ल्ले से अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। ऐसे में नीमच जिला प्रशासन, संबंधित विभाग और निम्बाहेड़ा खाद्य एवं औषधि प्रशासन को अगर सुरेश विवेक फर्म संचालको के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई करे तो एक बड़ा चौकाने वाला मामला उजागर हो सकता है।
पूर्व में तीनो ठिकानो पर होता था अलग—अलग जिंसो पर कलर चढ़ाने का काम
बता दे कि करीब 1 माह पूर्व सुरेश—विवेक फर्म संचालक अपने तीनो ठिकानो पर अलग—अलग जिंसो पर अवैध भट्टीयो के माध्यम से जिंसो पर कलर या पॉलिश चढ़ाने की गौरखधंधा संचालित कर रहे थे। आनन्द भंडार में धनिया जिंस, काला खेत में अजवाईन और निम्बाहेड़ा में सड़ी—गली अजवाईन और धनिया पर पॉलिश की जा रही थी, लेकिन वर्तमान में कार्रवाई के डर से सुरेश विवेक फर्म संचालक आनन्द भंडार में धनिया उपज को चकाचक करने के लिए चोरी छुपे अवैध भट्टी संचालित कर रहे है। वही निम्बाहेड़ा में जमकर मिलावटखोरी को अंजाम दे रहे है। वही काला खेत में फिलहाल खुद को साहुकार दिखाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए काले खेत पर नेचुरल धनिया और अजवाईन के कट्टे रखे जा रहे है।