मध्यप्रदेश श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ, अनुराग सारवान नीमच जिला अध्यक्ष नियुक्त

नीमच- मध्यप्रदेश श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रमेश लेहरिया ने प्रदेश मंत्री राजेश सरोत की अनुशंसा पर अनुराग सारवन मनासा को नीमच जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। सारवन की नियुक्ति पर सभी इष्ट मित्रों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की । मनासा नगर में सभी मित्रों व सफाई मजदूरों द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया । अनुराग सारवान मनासा सहित जिले में विगत लंबे समय से सफाई मजदूरो की हक की लड़ाई लड़ते आए हैं । अपनी इसी मजबूत कार्यप्रणाली के चलते मध्यप्रदेश श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के नीमच जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं । इस नियुक्ति पर सारवान ने कहा कि वें अपने इस दायित्व का पुरी जवाबदारी के साथ निर्वाहन करेंगे और पहले की तरह और मजबूत ढंग से मजदूर वर्ग के साथ खड़े रहेंगे ।