कुख्यात तस्कर के दो दिन और दो रात गुजरे सीबीएन के साथ, आज पेश किया कोर्ट में, 4 सितम्बर तक रहेेगा बाबू सिंधी रिमांड पर...

नीमच। बिते दो दिन पूर्व औद्योगिक क्षेत्र स्थित बाबू सिंधी के ठिकाने पर सेन्ट्रल ब्यूरो आफ नारकोक्टिस की टीम ने रेड डाली थी। मौके पर तस्कर बाबू सिंधी भी मौजुद था, जिसकी मौजदगी में ही करीब 18 घंटे तक कार्रवाई जारी रही। गोदाम की छानबिन में करीब 255 क्विंटल डोडाचूरा सहित अन्य मादक पदार्थ की जब्ती की गई। जिसके बाद गोदाम को पुरी तरह सील कर बाबू सिंधी को गिरफ्तार किया गया। एनबीसी की टीम ने तस्कर बाबू सिंधी से लगातार दो दिन और दो रात तक कड़ी पुछताछ की, साथ ही एनबीसी की एक टीम ने तस्कर के स्कीम नम्बर 36 बी स्थित घर ओर मंडी स्थित हितांशी ट्रेडिंग कम्पनी सहित मन्दसौर के पारखी कॉलोनी घर की तलाशी में कई संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए।
आज दोपहर करीब 12 बजे तस्कर बाबू सिंधी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण करवाया गया। जिसके बाद एनबीसी की टीम उसे सीधे कोर्ट ले गई। जहां तस्कर को न्यायाधीश के सम्मुख पेश कर रिमांड मांगा गया, जहां से न्यायालय ने 4 सितम्बर तक तस्कर बाबू सिंधी के रिमांड को मंजूरी दी है।

तस्कर बाबू सिंधी के जश्न में जमकर नोट बरसा रहा था आरक्षक पंकज कुमावत, वीडियो हुआ वायरल

शहर की फिजा में डोडाचूरा और अन्य मादक पदार्थो की महक घोलना इतना आसान काम नही है, इसे आसान बनाने के लिए जरूर खाकी के बंदो की मदद लेनी पड़ती है।
गौरतलब है कि बिते कुछ माह पूर्व इंदिरा नगर स्थित तस्कर मनीष तिवारी के गोदाम से 37 क्विंटल अवैध डोडाचूरा मनासा पुलिस द्वारा बरामद किया गया। जबकि इंदिरा नगर क्षेत्र नीमच सिटी पुलिस की परिसीमा में आता है। इस मामले में भी पुलिस पर कई सवालियां निशानो की बारिश हुई। यह मामला अभी शांत ही नही हुआ था कि बिते दो दिन पूर्व कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदाम से 255 क्विंटल अवैध डोडाचूरा सहित अन्य मादक पदार्थो की धरपकड़ स्थानीय पुलिस ने नही बल्कि एनबीसी की नीमच मंदसौर टीम द्वारा की गई। यह मामला भी पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर ही रहा था कि अफीम—डोडाचूरा स्पेशलिस्ट आरक्षक पंकज कुमावत का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के बर्थ—डे पार्टी के जश्न में नशे में धूत पंकज कुमावत ढोल की थाम पर नाचता हुआ 500—500 के नोट बरसाता हुआ तस्कर से बार—बार गले मिल रहा था। इस वायरल वीडियो से फिर एक बार खाकी दागदार साबित होती दिखाई दे रही है। इधर जानकार यह भी बताते है कि पंकज कुमावत वर्दी की आड़ में तस्करो से गठजोड़ रखता था। बाबू सिंधी की हर एक अवैध गतिविधियो मेंं बराबर का भागीदार रहता था। हालांकि जिले के मुख्य तस्कर बाबू सिंधी के अब गिरफ्तार होने के बाद आरक्षक पंकज कुमावत भी सदमें में आ गया है।

क्विंटलो डोडाचूरा और अन्य मादक पदार्थ मिलने का प्रेस नोट हुआ जारी

कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के गोदाम पर सीबीएन की टीम  द्वारा 18 घंटो तक चली कार्रवाई के बाद देर शाम एक प्रेसनोट जारी हुआ। जिसमें उल्लेख किया गया कि बाबू सिंधी के गोदाम करीब 255 क्विंटल डोडाचूरा सहित अन्य मादक पदार्थ बरामद किया गया है।

बाबू सिंधी के गर्गे गोलू मोटवानी सहित अन्य की भी तेज हुई तलाश

व्यापारी के भेष में छूपे कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के गोदाम से सीबीएन की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध डोडाचूरा, धोलापाली जब्त किया है। मामले में बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी तस्कर बाबू सिंधी कुछेक गुर्गो को अपने साथ पाल कर रखता था, जिनके साथ मिलकर अवैध डोडाचूरा के धंधे को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया करता था। इस पुरी कार्रवाई में बाबू सिंधी के बाद प्रकाश उर्फ गोली मोटवानी एवं सौरभ कोचेट्टा का नाम उछल कर सामने आ रहा है। क्योंकि तस्कर बाबू सिंधी के कॉल हिस्ट्री में सबसे अधिक गोलू से संपर्क करना बताया जा रहा है। वही कई कॉल रिकॉडिंग भी तस्करी के खेल से जुड़े लोगो का भांडाफ़ोड़ कर करने में सहायक हो सकती है। सीबीएन की टीम गोलू मोटवानी सहित सौरभ कोचेट्टा, सुमित राठौर व अन्य लोग जो बाबू के खासा सम्पर्क में थे उन्हे जल्द ही सीबीएन की टीम हिसारत में ले सकती है।

जमीनो में खपाया काला धन का भी जल्द होगा पर्दाफाश

पोस्ता व्यापार की आड़ में बाबू सिंधी डोडाचूरा और अफीम जैसे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पिछले कई वर्षो से लगातार कर रहा था। जिसका खुलासा सीबीएन की टीम की कार्रवाई के बाद हुआ है। बताया जा रहा है बाबू सिंधी ने डोडाचूरा और अफीम तस्करी के धंधे से कुछ ही सालो में करोड़ो—अरबो रूपये का साम्राज्य खड़ा कर लिया है। सारा काला धन अपने गुर्गे के नाम पर प्रापर्टी में इन्वेस्ट कर दिया है। जिसकी भी गहनता से पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है अवैध धंधे से कमाई अकूत कमाई और ब्लैक मनी को जमीनो में खपा कर व्हाईट करने के षड़यंत्र का भी जल्द ही पर्दाफाश होने वाला है। सीबीएन बाबू सिंधी के रिमांड के बाद जमीनो की पड़ताल भी शुरू कर सफेमा की कार्रवाई को अंजाम देने वाली है।