नीमच । रामपुरा पुलिस को सूचना मिली की दो व्यक्ति पीकअप वाहन में केड़े व भैंस बुरी तरह से ठूस ठूस कर निर्दयता पूर्वक भरकर वध के लिये ग्राम भमेसर से मंदसौर तरफ लेकर जा रहे है उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुऐ पंचायत भवन के सामने ग्राम भमेसर से आरोपीयान अशफ़ाक पिता सलीम जाति मुलतानी गडवी उम्र 19 साल निवासी मुलतानपुरा थाना वाईडी नगर जिला मंदसौर व शाहरूख पिता मुश्ताक मुलतानी धामनिया उम्र 19 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपलियामण्डी जिला मंदसौर को किया गिरफ्तार कर आरोपीयान के कब्जे वाले पीकअप वाहन में निर्दयता पूवर्क भरे 02 केडे, 01 भैंस, 01 भैंस का बछडा मय पीकअप वाहन क्र. एमपी 14 जीसी 1569 के जप्त कर आरोपीयान को गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपीयान के विरूध थाना रामपुरा पर अपराध क्रमांक 161/2021 धारा म.प्र. गौवंश प्रतिशेध अधिनियम 2004 की धारा 4,6/9 व म.प्र. कृषक पशु परिक्षण अधिनियम की धारा 4,5,6,6(क),6(ख)(1),7,10,11 का कायम विवेचना में लिया गया। आरोपीयों से अपराध सदर में बारीकी से पुछताछ की जा रही है जिन्हे कल न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही में गजेंद्र सिंह चौहान थाना प्रभारी रामपुरा व टीम सउनि राधेश्याम मीणा, आर.59 दिनेश पंवार, आर.438 प्रकाश बिष्ट, आर.581 ईश्वरसिंह गुर्जर, आर.64 घनश्याम माली, आर.चा.93 सोनू कलोसिया की सराहनीय भूमिका रही ।