थाना अफजलपुर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर किया लूट की झूठी रिपोर्ट का पर्दाफाश, फरियादी द्वारा शेयर मार्केट में लगाये 60 हजार रुपये डूबने पर लूट की मनगढंत कहानी बनाकर स्वयं ही थाने पर दर्ज कराई थी झूठी रिपोर्ट



मंदसौर । फरियादी अंकित पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार नि0 ग्राम सुठी, नाहरगढ़ द्वारा थाना अफजलपुर पर रिपोर्ट की कि दिनांक 13.09.21 को सुबह उसके द्वारा महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड मंदसौर स्थित ICICI बैंक के एटीएम से मोटरसाईकिल क्रय करने हेतु 60,000/- रुपये निकालकर बैग में रखे, इसके बाद दलौदा आकर दलौदा मण्डी में दिन भर कार्य करने के उपरांत रात्रि में मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना एमपी 14 एमडी 6725 से डिगांव तरफ जाते समय ग्राम बर्डियाखेड़ी के पास अज्ञात 02 बाइक सवार बदमाशों द्वारा उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया एवं घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। उक्त लूट की घटना की रिपोर्ट पर से थाना अफजलपुर पर अप0 क्र0 313/21 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा प्रकरण की पतारसी एवं विवेचना हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये, जिसका पालन करते हुए विवेचना के दौरान फरियादी अंकित पाटीदार द्वारा घटना के संबंध में बताये गये तथ्यों की बारीकी से छानबीन की गयी। फरियादी द्वारा बताये गये तथ्यों के आधार पर भौतिक साक्ष्यों में विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न होने से सायबर सेल से तकनीकी कार्य आधार पर तस्दीक की गयी। फरियादी द्वारा बतायी गयी घटना की सत्यता पर संदेह होने पर फरियादी अंकित से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ जाने पर उसने बताया कि उसके द्वारा उक्त 60,000/- रुपये की राशि एटीएम से नहीं निकाली गई थी उक्त राशि उसके द्वारा ऑनलाईन माध्यम से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट की थी, जिसके डूब जाने पर उसके द्वारा शेयर मार्केट में रुपये डूबने की घटना को परिजनों से छुपाने के लिये अपने बचाव हेतु लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाकर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी की बैंक अकाउण्ट ट्रान्सेक्शन डिटेल्स प्राप्त की गयी तथा उसके स्वयं के मोबाईल में से उक्त ऑनलाईन शेयर मार्केट में राशि के ट्रान्सेक्शन से संबंधित डेटा भी प्राप्त हुआ हैं। फरियादी द्वारा जिस बैग में पैसा रखना बताया गया था उसकी स्वयं की निशादेही से उक्त बेग को फरियादी द्वारा छिपाये गये स्थान से बरामद किया गया है। फरियादी द्वारा अपने पैसे डूब जाने के कारण झूठी मनगढ़ंत लूट की कहानी बनायी गयी थी, जिसे पुलिस की सक्रियता और लगातार त्वरित कार्यवाही से घटना के मात्र 24 घंटे के भीतर ही पतारसी में लाया गया। प्रकरण में झूठी रिपोर्टकर्ता फरियादी अंकित पाटीदार के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरी0 जितेन्द्रसिंह सिसोदिया थाना प्रभारी अफजलपुर, सउनि प्रमोदसिंह तोमर, सउनि सुरेन्द्र यादव, प्र0आर0 264 गोपाल तनान, प्र0आर0 433 कृष्णपालसिंह, प्र0आर0 641 प्रेमनारायण, आर0 816 सूरजसिंह चुण्डावत एफ.आर.व्ही. चालक प्रदीप सिंह एवं सायबर सेल मंदसौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।