थाना पिपलियामण्डी पुलिस द्वारा 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मय वाहन किया जप्त, 04 आरोपी गिरफ्तार




पिपलियामंडी । जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के तारतम्य में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में पुलिस थाना पिपलियामण्डी द्वारा डॉ0 अमित वर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री त्रिलोकचंद पंवार अनु0 अधिकारी पुलिस मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक 07.09.21 को चौकी पिपलियामंडी पर मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए मिनाक्षी ढाबे के सामने नीमच महू हाईवे आमरोड पर महिन्द्रा एक्सयूवी कार क्र. AP23AG4455 को रोककर चेक करने पर 500 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ अफीम होना पाया गया, जिसे एनडीपीएस एक्ट के विधिक प्रावधानां के तहत विधिवत जप्त कर आरोपीगण 1-महेन्द्र पिता बालुराम गुर्जर उम्र 28 साल निवासी मोडावास थाना शिवपुरा जिला पाली राज. 2-प्रकाश पिता शंकरलाल चौधरी जाति जाट उम्र 34 साल निवासी चितरीया थाना सौजत राजस्थान, 3-हनुमानराम पिता बुदाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी बागियाडा थाना जैतारण एवं 4-जगदीश पिता भंवरलाल जाति जाट उम्र 26 साल निवासी छितरिया थाना सोजत जिला पाली राज. को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपीगण के विरुद्ध थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 301/2021 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियां से अवैध मादक पदार्थ के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। 

  उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ओ0पी0 तंतवार थाना प्रभारी पिपलियामण्डी, उनि कपिल सौराष्ट्रीय,  सउनि डी.एस.पंवार, प्रआर. 315 सुनील टेलर, आर. 416 अनिल शर्मा, आर. 728 प्रीतम सांखला, आर. 29 राहुल पानीवाल, आर. 782 शैतान कछावा, आर 831 अविनाश जैन, आर. 874 आनन्द मालवीय, आर. 826 देवेन्द्रसिंह, म.आर.646 निर्मला पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।