बाबू धड़ाम तो अब राणा सक्रिय, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में फिर सक्रिय हुई गैंग


 
नीमच। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के आतंक के अंत होने के बाद फिर एक बार राणा गैंग अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय हो गई है। पुलिस ओर विंग से आंखमिचोली खेल कर राणा के गुर्गे अवैध डोडाचूरा और अफीम जैसे मादक पदार्थो की बड़े पैमाने पर तस्करी कर रहे है। गौरतलब है कि बिते दिनो शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को लेकर दो बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। जिसमें सबसे पहले 37 क्विंटल डोडाचूरा तो दुसरी कार्रवाई में मंडी व्यापार की आड़ में बाबू सिंधी जैसे कुख्यात तस्कर को सीबीएन द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद बाबू सिंधी तो सलाखो में अपनी राते काट ही रहा है, लेकिन अब उसके स्थान पर राणा गैंग ने अपना कब्जा जमा लिया है।
सूत्र बताते है कि बाबू सिंधी की गिरफ्तारी के बाद केन्द्रीय ब्यूरो आफ नारकोटिक्स विंग ने करीब तीन और बड़ी सफलताए अर्जित की है, जिसमें अवैध डोडाचूरा और स्मैक जैसे मादक पदार्थो की बल्क मात्रा में जब्ती की है। बताया जा रहा है कि यह सभी कार्रवाईयां राणा गैंग से जुड़े तस्करो पर ही हुई है। राणा के नेटवर्क में करीब 500 से अधिक लोग शामिल है, जो अवैध तस्करी को अंजाम दिया करते थे।
ज्ञात हो कि वर्ष 2016 में राजस्थान के रणथम्बोर से कमल राणा को नीमच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिस वक्त स्वयं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नीमच पुलिस को बधाई—पात्र बताया था। राणा के जेल चले जाने के बाद राणा नेटवर्क पर भी लगाम लग चका था। जिसके बाद नीमच में पोस्ता व्यापार की आड़ में तस्कर बाबू सिंधी ने अपना कब्जा जमा लिया था। धोलापानी, डोडाचूरा सहित अन्य मादक पदार्थो की तस्करी में बड़ा डॉन बन गया था। लेकिन वर्तमान में समय का फेर देखो आज कमल राणा बाहर है तो तस्कर बाबू सिंधी काल कोठरी में अपने दिन काट रहा है। और अब बाबू सिंधी का नेटवर्क बंद होते ही राणा गैंग का नेटवर्क सक्रिय हो गया है।