नीमच। जिले में आए दिन ओवरलोड डम्परो से हादसे होने की खबरे सामने आती है और हाल ही में रेत माफिया मिलाप कोठारी का मामला सामने आया है। राजस्थान की सीमा से इसके रोजाना अवैध रेती के डम्पर नीमच में अंधी रफ्तार से प्रवेश होते है। हादसे होने के हण्ड्रेड प्रसेंट चांस रहते है। कभी भी कोई जनहानी हो सकती है। जानकार बताते है कि रेत माफिया मिलाप के डम्परो पर एमटीसी के स्टीगर चस्पा रहते है। माफिया के ईशारो पर बेरोक—टोक नीमच में प्रवेश होते है। पिछले 2 सालो से अवैध रेती के डम्पर मिलाप के द्वारा परिवहन करवाए जा रहे है। रेती के तस्करी में मिलाप को नीमच का बादशाह बताया जाता है। वही इस माफिया द्वारा खनीज विभाग को भी मुंह चिढ़ाकर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। राजस्थान में अवैध खनन कर लाखो रूपये की रेती चोरी की जा रही है साथ ही रेती का भी अवैध और ओवरलोड परिवहन नीमच तक करवाया जा रहा है।