पिपलियामंडी । मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने 25 लाख रुपय की लागत से निर्मित नवीन पिपलियामंडी पुलिस चौकी का फीता काटकर शुभारंभ किया जिसमें श्री देवड़ा ने कहा कि पुलिस का सबसे बड़ा काम है अपराधो पर नियंत्रण करना एवं आमजन में विश्वास जगाना है ।
वित्तमंत्री व मल्हारगढ विधायक श्री देवड़ा द्वारा विधि-विधान पूजा अर्चना के साथ नवीन भवन का लोकार्पण किया गया इस अवसर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार वर्मा, एसडीओपी तिलोकचंद पवार, एसडीएम रोशनी पाटीदार, तहसीलदार वंदना हरित, क्षेत्रीय पटवारी , थाना प्रभारी ओपी तंतवार, चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय सहित पुलिस विभाग उपस्थित थे।