प्रेस क्लब ने पुलिस चौकी में किया पौधारोपण




पिपलियामंडी । मप्र शासन के वित्तमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा द्वारा पिपलियामंडी पुलिस चौकी के नवीन भवन के लोकार्पण के बाद प्रेस क्लब  की पूरी टीम ने चौकीप्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय के साथ पौधरोपण किया । 

       कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता, प्रकाश बंसल, जगदीश पंडित, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोहर काबरा, राजेश शर्मा, महेश नागदा, जेपी तेलकार, शंभु मेक, गोपाल महावर, विजय गहलोत, नरेंद्र राठौर, रवि पोरवाल, रितिक माली आदि साथी उपस्थित थे ।