नशेड़ी हीरो हीरोइन को अपना आदर्श ना बनावे - श्री जैन




पालसोड़ा । एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी नीमच के आदेश अनुसार व प्राचार्य एम.के.पाटनी के नेतृत्व में विद्यालय में महात्मा गांधी जी की 152 वी जयंती के अवसर पर " मद्य निषेध सप्ताह" के अन्तर्गत नशा मुक्ति पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाकर कार्यक्रम हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री मुकेश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज अनेक युवा जवानी के जोश में नशे में डूब रहें है, इससे अनेक परिवारों का जीवन बर्बाद हो चुका है। छात्र छात्राओं के बालपन पर टी.वी.व फिल्मों के हीरो हीरोइन का प्रभाव पड़ता हैं। जो नशेड़ी हीरो हीरोइन है, उन्हें अपना आदर्श नहीं बनाना है। अपना आदर्श भगवान राम, कृष्ण, महावीर , गौतम बुद्ध, महापुरुष महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद को आदर्श बनावें।उनके पद चिन्हों पर चलें। हम सुधरेंगे,युग सुधरेगा।
     विद्यालय के प्राचार्य एम.के. पाटनी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं ,अभिभावकों ,गांव के गणमान्य नागरिकों से मद्यपान, धूम्रपान की लत एवं मादक पदार्थों के सेवन की बुराइयों से अवगत कराते हुए नशा छोड़ने का आग्रह किया।
       इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि सुपर वाइजर अनिल कुमार डूंगरवाल ने भी नशा मुक्ति पर अपने उद्बोधन के साथ विद्यालय के छात्रों को टीबी की जानकारी देकर टीबी की रोकथाम की जानकारी दी।
     भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसमें नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने हेतु विद्यालय में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए बहुत ही सुंदर नशा मुक्त प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें श्री पप्पूलाल प्रजापत, प्रहलादसिंह शक्तावत, रतनसिंह सिसोदिया, सिकंदर धानुक, कन्हैयालाल व्यास ,राधेश्याम चौधरी, देवेंद्र सिंह राठौर, शुभम शर्मा ,नीरज नायमा, राजू सिंह ,आसिफ हुसैन, राकेश कारपेंटर परशराम व्यास, सतीश दोहरा, पूर्णिमा पुरोहित, सपना कुमावत, पायल बोराना, व गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।