खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा के खिलाफ व्यारियों में आक्रोश, सेंपल में गडबडी करने का आरोप, नीमच व जावद में डयूटी, पर नीमच में व्यापारियों को टारगेट कर कार्रवाई

नीमच। कमलनाथ सरकार में शुद्ध के विरूद्ध युद्ध अभियान में ख़ाद्वय एवं सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा ने नीमच के व्यापारियों ने करोडों रूपए की अवैध वसूली की। सेंपल में गडबडी कर व्यापारियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई को अंजाम देकर सलाखों के पीछे धकेलने का काम किया। संजीव मिश्रा ने पैसे भी लिए और कार्रवाई भी की। कमलनाथ सरकार के समय मिश्रा की नीमच में पदस्थापना हुई थी, तब से लेकर अब तक संजीव मिश्रा नीमच में ही व्यापारियों को टारगेट कर कार्रवाई कर रहे है। निर्दोष व्यापारियों की हाय लगी तो खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी मिश्रा को कोरोना ने चपेट में ले लिया। कोरोना पीक में था तो वहीं अवैध वसूली के चक्कर में मिश्रा दौड लगा रहे थे। कई माह तक मिश्रा बीमार रहे और मरते—मरते बचे। कुछ माह पहले संजीव मिश्रा ठीक होकर आए है, आते ही उन्होंने नीमच के व्यापारियों को फिर टारगेट कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। यह आरोप मंडी व्यापारियों ने लगाए है, मिश्रा के खिलाफ आक्रोश बढता जा रहा है। कल मिश्रा ने नीमच के हेडगेवार बस स्टैंड पर सेंपलिंग की कार्रवाई की। मनीष आशीष अग्रवाल का नेचुरल धनिया , मनोज मंडावरा की अजवाईन, जिंदल की कलोंजी बस में लोड हुई मिली।  इन सभी का सेंपल लिया गया। व्यापारियों ने मौके पर हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस बुलाकर बलपूर्वक सेंपल लिया गया। एसडीएम, सीएसपी और नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे थे। व्यापारियों की मांग थी कि चार सेंपल में से एक सेंपल संबंधित व्यापारियों को दिया जावे। अधिकारियों ने हां तो भर दी थी, पर सेंपल नहीं दिया गया। इस स्थिति से नीमच के व्यापारियों में मिश्रा के खिलाफ आक्रोश बढता जा रहा है।
अवैध वसूली की शिकायतों को लेकर अनूपपुर किया था स्थानांतरण, मिश्राजी स्टे ले लाए—  व्यापारियों से करोडों की अवैध वसूली करने की शिकायत सीएम व स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंची थी। मिश्रा का अनुपपुर स्थानांतरण कर दिया था, लेकिन मिश्रा को नीमच में अवैध वसूली का चस्का लगा हुआ है और शासन के खिलाफ जाकर हाईकोर्ट से स्टे लेकर आ गए।
जावद— मनासा का प्रभार, लेकिन नीमच में ही कार्रवाई— मिश्रा को जावद व मनासा का क्षेत्र आवंटित है, वहां पर मिश्रा ने एक बार भी कार्रवाई नहीं की है, लेकिन नीमच में लगातार कार्रवाई जारी है। मिश्रा के खिलाफ नीमच में व्यापारी एकजुट नजर होते जा रहे है। सूत्र बताते है कि जल्द ही मिश्रा का सार्वजनिक जुलूस निकालेंगे।