नीमच। कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचन्द गहलोत शनिवार को नागदा से प्रस्थान कर नीमच जिले के हर्कियाखाल पहुँचे जहाँ महामहिम राज्यपाल श्री गहलोत ने सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र हर्कियाखाल बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर बालाजी के दर्शन किए। मंदिर के पुजारी ने महामहिम राज्यपाल श्री गहलोत का शाल व श्रीफल से सम्मान किया।
महामहिम राज्यपाल श्री गहलोत बालाजी मंदिर के दर्शन उपरांत स्थानीय हनुमंत्या व्यास स्थित यादव परिवार के निवास पर पहुंचे जहाँ जितेन्द्र यादव, विरेन्द्र यादव एवं उनके परिवार सहित ग्रामवासियो ने महामहिम का गर्म जोशी से पुष्पवर्षा कर आदर सत्कार के साथ उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान यादव परिवार की ओर से विधायक दिलीपसिंह परिहार ने श्री गहलोत का साफा बांधकर स्वागत किया।
जितेंद्र यादव, विरेन्द्र यादव एवं परिजनो ने महामहिम राज्यपाल के स्वागत स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल श्री गेहलोत के परिजनो की तस्वीर भेंट की। वही हनुमंत्या व्यास के ग्रामीणो ने महामहिम राज्यपाल को श्री बालाजी की चांदी से बनी मूर्ति सप्रिम भेंट की। जिसके उपरांत राज्यपाल श्री गेहलोत ने यादव निवास पर माता स्वरूप 9 कन्याओ का पूजन कर उन्हे श्रीफल भेंट कर आर्शिवाद लिया।
इस मौके पर यादव परिवार सहित विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मेहरसिंह जाट, मंडी व्यापारी अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष मधुसुदन राजौरा, निलेश पाटीदार एवं हनुमंत्या व्यास के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इसके बाद महामहिम श्री गेहलोत हनुमंत्या व्यास से राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में स्थित चमत्कारी श्री होरी हनुमान मंदिर के लिए रवाना हुए। यादव परिवार सहित हनुमंत्या व्यास के ग्रामीणो ने महामहिम श्री गहलोत के आगमन पर कोटि कोटि आभार प्रकट किया।