धौखाधड़ी और जालसाजी के आरोपी दर्शन शर्मा को सिटी पुलिस ने अधिवक्ता प्रवीण मित्तल के घर से घेराबंदी कर धरदबोचा, न्यायालय में आज किया जाएगा पेश

नीमच। धौखाधड़ी और जालसाजी के मामले सिटी पुलिस ने यादव गोल्डन ट्रांसपोर्ट संचालक वीरेंद्र अहीर की शिकायत पर 4 जून को धारा 420, 467, 568 में दर्शन शर्मा को आरोपी बनाया था। जिसके बाद से आरोपी की पुलिस को गहनता से तलाश थी। लम्बे समय से आरोपी दर्शन शर्मा पुलिस को छका रहा था। 26 जून सोमवार दोपहर मुकबीर की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने स्कीम नम्बर 36 स्थित अधिवक्ता प्रवीण मित्तल के मकान पर दबिश दी, पुलिस की सूचना मिलते ही आरोपी दर्शन शर्मा ने वहां से भी फरार होने के प्रयास किये। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर धरदबोच लिया। जहां से आरोपी को नीमच सिटी थाने ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
इधर अधिवक्ताओं में भी आरोपी दर्शन शर्मा का बहिष्कार करने की चर्चा है। आरोपी दर्शन पर बार एसोसिएशन की और से भी जल्द बड़ी कार्रवाई देखने को मिल है। जिसकी शिकायत वीरेंद्र अहीर ने जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष नीमच ओर उच्च न्यायालय जबलपुर को की है।