संत श्री रविदास जी के मंदिर को लेकर नयागांव से प्रारंभ हुई रथ यात्रा, इन्नोसेंट बालाजी एकेडमी के बेनर तले नन्हे मुन्नो ने किया पुष्पवर्षा कर स्वागत, प्राचार्य श्रीमती रंजीता बिस्वाल ने केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का तीलक लगाकर किया अभिवादन

नीमच। प्रदेश के सागर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सरकार द्वारा 100 करोड़ की लागत से संत शिरोमणी श्री रविदास जी का भव्य मंदिर निर्माण किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी जिलो से रथ यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में नीमच जिले के नयागांव से रथ यात्रा का 25 जुलाई को शुभारंभ किया गया। यात्रा का स्वागत नयागांव के मुख्य चौराहे पर इन्नोसेंट बालाजी एकेडमी के बेनर तले नन्हे — मुन्ने बच्चो ने पुष्पवर्षा कर किया। स्कूल प्राचार्य रंजीता बिस्वाल ने यात्रा में शामिल केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का तीलक लगाकर अभिवादन किया। 
इस भव्य रथ यात्रा में शामिल महामंडलेश्वर श्री सुरेशानन्द जी शास्त्री, पुज्य संत श्री भीमाशंकर जी शास्त्री, श्री हरीओम शरणदास जी महाराज, महंत रामदस जी महाराज, सांसद सुधीर गुप्ता, केबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार एवं अन्य गणमान्य लोगो का इन्नोसेंट बालाजी एकेडमी परिवार द्वारा स्वागत कर रथ में विराजीत कलश का पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।