शराब कबाब और खर्चे के लिए रूपयो की डिमांड, बात नही मानने वालो को नीमच से बाहर ट्रांसफर करने की धमकी देते है जिला कमांडेट होमगार्ड, भोपाल तक गर्माया मामला, राज्यपाल को की शिकायत

नीमच। नीमच में पदस्थ जिला कमांडेट होमगार्ड युवराजसिंह का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। जिला कमांडेट अपने ही सैनिको से अवैध वसूली करते है। शराब कबाब के साथ खर्चे के लिए रूपयों की डिमांड करते है। बात नही मानने वाले सैनिको नीमच से बाहर ट्रांसफर करने की धमकी देते है। बता दे कि जिला कमांडेट अनुशासन हिनता के लिए चर्चित है। इन्हे वर्ष 2019 में भी इनके बुरे बरताव के कारण जिला उज्जैन से निलंबित कर दिया था। वहां से इन्हे भोपाल लूपलाईन में भेज दिया था। करीब 18 माह से नीमच में जिला कमांडेट होमगार्ड पद पर पदस्थ है। नीमच में भी शराब के नशे में सैनिको को गालीयां देने और अवैध वसूली करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि जिला कमांडेट घर के राशन से लेकर त्यौहारो के खर्चे के लिए सैनिको से अवैध वसूली करते है, जो इन्हे रूपया नही देता उनके साथ अश्लिल गालीयां देते है और नीमच से बाहर ट्रांसफर करने की धमकीे देते है। हाल ही में इनकी दो बार शिकायते हुई है। जिसमें पहली शिकायत महिला प्लाटुन कमांडर पुष्पा पंवार ने जिला पुलिस अधीक्षक को की है। शिकायत में बताया गया है कि जिला कमांडेंट शराब के नशे में गालियां देते है, बुरा बरताव करते है यहां तक नौखरी खा जाने जैसे धमकी देते है। खुली धमकी देते हुए बोलते है कि जिससे शिकायत करनी है करो कोई मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता है। हालांकि प्लूटोन कमांडर की शिकायत के बाद भी जिला कमांडेट के बरताव और अवैध वसूली करने पर रोक नही लगी। बल्कि इस शिकायत के बाद जिला कमांडेट खुलकर सैनिको से रिश्वत मांगने लगे है। प्रति सैनिक से 1500 से 2000 रूपये मासिक वसूले जाते है। जिसके बाद भी शराब — कबाब और घर खर्चे की व्यवस्था अगल से जिला कमांडेट वसूलते है और यह मामला अब भोपाल तक गर्माया हुआ है। नीमच के एक सैनिक ने बिते दिनो जिला कमांडेट की प्रताडना से तंग आकर भोपाल राज्यपाल, महानिर्देशक होमगार्ड, चुनाव आयुक्त भोपाल, जिला कलेक्टर, चुनाव आयुक्त नीमच, गृह विभाग भोपाल, डिविजनल कमांडेट होमगार्ड जैसे तमाम कार्यालयो में अपनी पीड़ा बताते हुए जिला कमांडेट की एक लिखित शिकायत की है।