मिशन विश्व गुरू का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह ग्राम डुंगलावदा सम्पन्न

नीमच। मिशन विश्व गुरू के जिलाध्यक्ष भूरालाल प्रजापति द्वारा ग्राम डुंगलावदा में कार्यकारणी और सदस्यो का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम चैत्र प्रतिपदा के चलते नौ कन्याओ का पूजन भूरालाल प्रजापति और अरूण यादव ने तीलक लगाकर किया। आयोजन में मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सुरेशानंंद शास्त्री, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरीत, समिति के प्रदेश अध्यक्ष भूरालाल जैन, पूर्व प्रोफेसर ज्ञान मंदिर कॉलेज डॉ. स्मृति रेखा जारोली, साहित्यकार प्रमोद रामावत, समाजसेवी मनोहरसिंह लोडा, इतिहासकार सुरेन्द्रसिंह शक्तावत, समाज सेवी देवीलाल पाटीदार उपस्थित रहे। सभी पंचासीन अथितियो ने उदबोधन दिए। जिसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मिशन विश्व गुरू द्वारा 44वीं गोष्ठी प्रत्यक्ष एवं गुगल मीट द्वारा आयोजित की गई। गुगल मीट में देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ो सदस्य जुड़े रहे, जिसमें सनातन संस्कृति की रक्षार्थ कैसी हो सरकार विषय पर चर्चा की गई। इसी बीच महामंडलेश्वर सुरेशानंंद शास्त्री ने द कैरला स्टोरी फिल्म पर प्रकाश डालते हुए कहां कि धर्म परिवर्तन के मामलो ने सनातन धर्म को खत्म करने का कार्य किया है। सनातन धर्म की जाग्रती आज के भारत युग में धीरे—धीरे जाग्रत हो रही है। वही विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहां कि मिशन विश्व गुरू समिति सनातन धर्म को विकसित करने का कार्य कर रही है, यह एक अच्छी पहल है। जिसके बाद डॉ. स्मृति रेखा जारोली ने अपने उदबोधन में कहां कि विश्व गुरू वह शब्द है कि सागर की स्याही बना लेने, पुरे वन की लकड़ीयों की कलम बना लेने से भी गुरू शब्द को वर्णीत नही किया जा सकता है, यह शब्द आदि है अनन्त है इसका कोई सानी नही।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी मन्नालाल प्रजापति, रोटरी क्लब असिस्टेंट गर्वनर आशीष गर्ग, समाजसेवी मनीष अग्रवाल, भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल, महामंत्री पुष्करसिंह चौहान, यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, समिति से जुड़े ललित पाटीदार, ललित राठी, मनासा अध्यक्ष दशरथ बैरागी, शिवनारायण प्रजापत, गणेश प्रजापत, अमृतलाल प्रतापति, बावल, आशीष धाकड़, पंकज धाकड़ ने पंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन बालकृष्ण लाक्षाकार और कुशल भामावत ने किया। अंत में आभार जिला मिडिया प्रभारी अरूण यादव ने माना।