नीमच। जीरन तालाब से मिट्टी निकाल कर बेचने का अवैध कारोबार बेखौफी से जारी है। यहां न कोई कहने वाला है न सुनने वाला। नामचीन नेताओ की मिलीभगत के आगे प्रशासन भी अब अदना सा लगने लगा है। रोजाना सैकड़ो ट्रेक्टर जीरन तालाब का सीना छलनी कर मिट्टी से लद कर जा रहे है और इस पुरे खेल में कई मिट्टी चोरो के साथ सिंचाई विभाग की भी संलिप्ता है। जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी निकाली जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब से मिट्टी निकालने के बदले एक जनप्रतिनिधि के द्वारा ट्रैक्टर चालकों से प्रति ट्रिप 20 रुपए लिया जा रहा है। ट्रैक्टर चालक तालाब की मिट्टी को बाजार में अधिक कीमतों में बेच कर अपनी जेब भरने में लगे हैं। जीरन तालाब की मिट्टी अधिकांश तौर निर्माण हो रहे है हाइवे रोड़ के लिए जा रही है और इसी अंधी कमाई के लिए जीरन तालाब से बेखौफ होकर मिट्टी निकलवाई जा रही है और उसको औने पौने दाम में बेच कर अपना जेब भर रहे हैं। मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।