नीमच। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद्, नीमच के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सी.पी. राय आज15 अगस्त को बंगला नम्बर 60 स्थित पुरानी नगरपालिका भवन पर प्रातः 7.30 बजे, प्रातः 08 बजे नगरपालिका कार्यालय, नीमच में व प्रातः 8.15 बजे शहीद स्मारक, ज्ञान मंदिर के यहां ध्वजारोहण किया
उपरोक्त कार्यक्रम शासन व जिला प्रशासन की कोविड-19 की गाईड लाईन अनुसार सोश्यल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों की सीमित संख्या में उपस्थिति व मास्क की अनिवार्यता के साथ संपन्न हुवा । कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक श्री महेश रामानी एवं नगरपालिका परिषद् के सभी कर्मचारी गण एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे व स्वाधिनता दिवस की 75 वीर वर्ष गांठ एवं अमृत महोत्सव मनाया मना रहे हैं।