अल्टो कार में परिवहन कर ले जाया जा रहा 02 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम जप्त, थाना जीरन को मिली सफलता


नीमच । जीरन पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी कन्हैयालाल पिता रूपचन्द्र उम्र 36 साल निवासी वार्ड नम्बर 15 गायरी मोहल्ला लालाखेड़ा थाना दलोदा जिला मन्दसौर के पास से अल्टो कार के फाटको के अन्दर से दो पारदर्शी थैलियों में भरा कुल 02 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम किमती 340000 रूपये एवं अल्टो कार नम्बर डच् 14 ब्ठ 2140  किमती 150000 रूपये व मोबाईल सैमसंग कम्पनी गैलेक्सी नोट 09 किमती 40000 को जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी कन्हैयालाल पाटीदार को गिर. किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अफिम के स्त्रोत के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।
          उक्त कार्यवाही मे उनि आर.सी. खण्डेलवाल, प्र.आर 214 प्रकाश सिनम, प्र.आर. 60 प्रणव तिवारी, आर. 471 विवेक धनगर, आर. 552 लोकेन्द्र आर्य, आर. 415 विक्रम धनगर, आर. 430 धर्मेन्द्रसिंह, आर. 560 राजेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।