मल्हारगढ़ । दिनांक 08.09.21 को फरियादी दिनेश पिता नरसिंह डांगी निवासी टिडवास थाना नाहरगढ़ ने थाना नारायणगढ़ पर रिपोर्ट किया कि नापाखेड़ा-मंदसौर रोड पर 02 व्यक्तियों द्वारा उसके साथ मारपीट कर 22,000/- रुपये लूट लिये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना नारायणगढ़ पर अप0 क्र0 299/2021 धारा 394, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए साक्ष्य संकलित किये गये तथा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 17.09.21 को आरोपीगण 1-राहुल पिता प्यारसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 21 साल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना नारायणगढ़ एवं 2-सुरेन्द्रसिंह पिता नवलसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 28 साल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना नारायणगढ़ को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा जुर्म किया जाना स्वीकार किया। आरोपीगण के कब्जे से लूटे गये 22,000/- रुपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल क्र0 MP14MV5583 जप्त की जाकर दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव थाना प्रभारी नारायणगढ़, उनि संदीप मौर्य, आर0 आशीष शुक्ला, आर0 पुष्पेन्द्रसिंह, आर0 नरेन्द्रसिंह, आर0 कंवरलाल गुर्जर, आर0 हुकुमसिंह, आर0 देवेन्द्रसिंह, आर0 राहुलसिंह, आर0 हरीश यादव, आर0 श्रवणसिंह, आर0 महिपाल, आर0 उदलसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।