थाना दलौदा पुलिस द्वारा नकबजनी की वारदात का 06 घण्टे के अंदर किया खुलासा, 01 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी गया मश्रुका 40,000 रुपये एवं 01 अन्य चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

दिनांक 02.09.2021 को फरियादी रामदयाल पिता भुवानीराम पाटीदार निवासी आकोदड़ा द्वारा थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी दलौदा कृषि उपज मण्डी स्थित दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे 40,800/- रुपये नगदी चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना दलौदा पर अप0 क्र0 334/2021 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान माल-मुल्जिम की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी भेरूलाल पिता बंशीलाल जाति बरगुण्डा उम्र 28 साल निवासी धुंधड़का को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जो पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा जुर्म किया जाना स्वीकार किया, जिस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से चोरी गया मश्रुका में से 40,000 रुपये जप्त किया गया। साथ ही आरोपी द्वारा पूछताछ के दौरान 07-08 दिन पूर्व भून्याखेड़ी से एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो रजि0 क्र0 एमपी 43 एमजी 2810 भी चोरी किया जाना बताया, जो आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी की मोटरसाईकिल भी जप्त की गई। इस प्रकार दलौदा पुलिस द्वारा नकबजनी की वारदात का मात्र 06 घण्टे के अंदर खुलासा करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :-
1- भेरूलाल पिता बंशीलाल जाति बरगुण्डा उम्र 28 साल निवासी धुंधड़का

जप्तशुदा मश्रुका :- 40,000/- रुपये एवं 01 मोटरसाईकिल क्र0 एमपी 43 एमजी 2810

उक्त कार्यवाही में उनि संजीव परिहार थाना प्रभारी दलौदा, सउनि कन्हैयालाल यादव, आर0 67 उमंग शर्मा, आर0 804 विक्रम पाटीदार एवं आर0 चालक 517 संदीप पुरोहित थाना दलौदा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।