श्री सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, डॉ. अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर एवं SDOP मल्हारगढ़ श्री त्रिलोक चन्द्र पंवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलियामण्डी ओ.पी.तंतवार के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।
दिनांक 17.07.2021 को पिपलियामंडी निवासी 32 वर्षीय फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि फरियादिया तथा फरियादिया के परिवार वालों को इंस्टाग्राम पर आरोपी के द्वारा अश्लील कंटेट तथा फोटो भेजे जा रहे है, जिससे उसकी छवि धुमिल हो। उक्त रिपोर्ट पर से तत्काल आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 252/21 धारा 354,354(क),354(ग),292 भादवि व 67,67(a) आई टी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना सायबर शाखा मंदसौर से तकनीकी कार्य के माध्यम से आरोपी अर्पित पिता शांतिलाल चौहान उम्र 27 साल निवासी 111 ईट भट्टा चांदमारी धार रोड इंदौर को पुलिस टीम गठित कर पकडा गया । माननीय न्यायालय द्वारा घटना कि गंभीरता तथा बढते हुवे सायबर अपराध को दृष्टिगत रखते हुवे आरोपी को जेल भेजा गया ।
नाम आरोपी :-अर्पित पिता शांतिलाल चौहान उम्र 27 साल निवासी 111 ईट भट्टा चांदमारी धार रोड इंदौर
जप्त मश्रुका :- घटना प्रयुक्त एक मोबाईल फोन
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक ओ.पी. तंतवार, उनि जया भारद्वाज, उनि कपील सौराष्ट्रीय, सउनि एम एल वर्मा, प्र. आर. 116 रमीज राजा, आर 434 प्रवीण सिंह, आर 751 योगेश साहु, आर. 826 देवेन्द्र सिहं हाडा तथा सायबर सेल शाखा उनि विनय बुंदेला , प्र.आऱ. आशीष बैरागी , आर. मनीष बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।