पिपलीयामंडी । कृषि उपज मंडी प्रांगण से सुनील फरक्या की बाईक बीते कल चोरी हो गई थी ,जिसकी पड़ताल CCTV फुटेज के आधार पर करते हुए पिपलीया मंडी चोकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय , प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक सुनील टेलर, आरक्षक वाजिद खान, राहुल सहित पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के पूर्व बाईक व बाईक चोर को पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार बाईक चोर स्थानीय अयोध्या बस्ती का बताया जा रहा है।
24 घण्टे में बाइक का पता लगाकर बाईक चोर को पकड़ने पर विधायक प्रतिनिधि सुनील फरक्या ने पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि बाईक चोरी के मामले में ये पहली बार ऐसी कार्यवाही हुई है जिसने महज़ 24 घण्टे के अंदर बाईक चोर को गिरफ्तार किया है।