नीमच। चर्चित पुलिस आरक्षक पंकज कुमावत के सस्पेंड होने के बाद नीत—नए मामले उजागर हो रहे है। बताया जा रहा है आरक्षक पंकज कुमावत जब नीमच में पुलिस आरक्षक के पद पर पदस्थ था तब नारकोटिक्स विंग के उप निरीक्षक रउफ खान का भी काफी नजदीकी बताया जाता था। पुलिस की वर्दी पहनकर पंकज कुमावत रउफ खान के लिए काम किया करता था। एनडीपीएस से जुड़े हर मामलो में पंकज कुमावत की भूमिका रहती थी। पंकज कुमावत के सिधे बड़े तस्करो से सम्पर्क थे। हाल ही में पंकज कुमावत का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें कुख्यात और मास्टर माइंड तस्कर बाबू सिंधी के बर्थ पार्टी में जमकर नोट बरसाता दिखाई दे रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो के बाद पंकज कुमावत को देवास एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। लेकिन इधर चर्चा ये है कि पंकज कुमावत तो भले ही पुलिस की वर्दी पहनता था लेकिन काम तो विंग के लिए करता था। जिला नारकोटिक्स विंग के उप निरीक्षक रउफ खान के साथ मिलकर बड़े तस्करो को संरक्षण देने का काम करता था। ऐसे में पंकज कुमावत के सस्पेंड करने से तो अच्छा होता कि इसे सिधे बर्खास्त ही कर दिया जाता।
पंकज और रउफ की जोड़ी
आरक्षक पंकज कुमावत और नारकोटिक्स विंग के उप निरीक्षक रउफ खान की जोड़ी वैसे तो सदाबहार रही है। चाहे आरक्षक पंकज का देवास तबादला भी हो गया हो, लेकिन आरक्षक का मन नीमच की सरजमीन पर ही लगा हुआ था। बार—बार आरक्षक पंकज नीमच आता था और गठजोड़ वाले तस्करो से मेल—मुलाकात करता था, फिर नारकोटिक्स विंग के रउफ खान से तालमेल बिठाकर बड़े तस्करो को खुलेआम तस्करी करने का छूट दिलवाता था।
पंकज की निकाली जाए कॉल डिटेल्स
बड़े तस्करो से गठजोड़ रखने वाले आरक्षक पंकज कुमावत की अगर कॉल डिटेल्स यदि खंगाली जाए तो और भी चौकाने वाले खुलासे सामने आ सकते है। तस्कर बाबू सिंधी के साथ पंकज का ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये भी जगजाहीर हो जाएगा। साथ ही बाबू जैसे बडे तस्कर को संरक्षण देने के लिए विंग के किन—किन अधिकारियो से तालमेल बिठाना पड़ा ये भी स्पष्ट हो जाएगा।