फर्जी पत्रकार नरेन्द्र गेहलोत की हनीट्रेप मामले में हाईकोर्ट ने की जमानत खारीज



नीमच। पिछले दिनों झुठे गंभीर आरोपो में फंसाने, धमकाने, मारपीट करने और एक्ट्रोसिटी एक्ट में पत्रकार अरूण यादव की शिकायत पर केंट पुलिस ने तथाकथित पत्रकार नरेन्द्र गेहलोत, अविनाश जाजपुरा और दिलीप भारद्वाज पर प्रकरण दर्ज किया था। मामले में नया मोड़ जब आया तब इन तीनो आरोपीयो के खिलाफ कुछ ओर शिकायते जिला पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा तक पहुंची। जिनकी जांच के बाद एसपी के निर्देश पर केंट पुलिस ने एक बीज व्यवसायी की शिकायत पर कथित नरेन्द्र गेहलोत, अविनाश जाजपुरा, दिलीप भारद्वाज सहित अन्य लोगो पर अपहरण, लूट सहित हनीट्रेप का प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण के दर्ज होते ही मुख्य आरोपी अविनाश जाजपुरा और दिलीप भारद्वाज फरार हो गए, लेकिन जीरन क्षेत्र में फरारी काट रहे नरेन्द्र गेहलोत का दबोच लिया गया।
उल्लेखनीय है कि कथित पत्रकार नरेन्द्र गेहलोत, अविनाश जाजपुरा और दिलीप भारद्वाज सहित अन्य लोग गिरोह बनाकर लोगो को हनीट्रेप के जाल में फंसाकर ब्लेकमेल किया करते थे। पुलिस की जांच के बाद अब तक नरेन्द्र गेहलोत सहित 7 आरोपीयो को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को जेल भेज दिया गा था। जिसके बाद शनिवार 5 फरवरी 2022 को हाईकोर्ट इंदौर ने नरेन्द्र गेहलोत और अन्य साथियो की जमानत खारीज कर दी है।
यह था पुरा मामला
हनीट्रेप गिरोह में शामिल एक युवति एक बीज व्यवसायी की संस्थान पर आई और 40 रूपए के बीज खरीदे इस दौरान महिला बीज के संबंध में पति से बात कराने व्यापारी  के मोबाईल नंबर भी लेकर गई। 4 दिन बाद महिला ने फोन किया और कहा कि ऐसे ही बात करने का मन किया, इसके लिए फोन किया, जिस पर रविंद्र ने फोन काट दिया 27 जुलाई 2021 की सुबह वही महिला बीज व्यवसायी की दूकान के बाहर खड़ी हो गई और करीब दो घंटे तक दूकान के आसपास ही मंडाराती रही महिला को दुकान के आसपास मंडारते देख बीज व्यवसायी ने महिला से संपर्क किया और पूछा कि क्यों दूकान के आसपास घूम रही हो, जिस पर महिला ने कहा कि उसे कुछ जरूरी बात करना है। महिला की बातों में आकर व्यापारी ने उसे मिलने बुला लिया। मिलते ही महिला बीज व्यवसायी से बोली कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, जिस पर व्यापारी ने कहा कि तुम चली जाओ, मुझे बहुत काम है, पर महिला अपनी बात पर अड़ी रही। फिर महिला ने कहा कि मुझे कम से कम मेरी भाभी के घर तो छोड़ दो, जिस पर व्यापारी महिला के बहकावे में आ गया और उसे भाभी के घर नयागांव छोड़ने चला गया। रास्ते में महिला ने बीयर पीने की बात कही, जिस पर मेरे मना करने के बाद भी महिला नहीं मानी और मजबूरन मुझे बीयर खरीदना पड़ी। इस दौरान •वाईन शॉप के बाहर खड़ी एक महिला भी कार के पास आ गई, जिसे मेरे साथ बैठी महिला ने अपनी भाभी बताया और उसे भी कार में बैठा लिया। उसके बाद महिला ने नयागांव में हाईवे के पास बने मकान के पास कार को रुकवाया और महिला की भाभी उसमें से उतर गई तथा मकान के बाहर बैठी एक महिला के साथ मकान के अंदर चली गई। तब महिला नशे में धुत्त हो गई और बोली कि मुझे और मेरी भाभी को जीरन छोड़ दो, मैं दोनों को कार में बैठा कर जीरन तरफ जा रहा था कि भरभडिया फंटे पर महिला ने लघु शंका की बात कहते हुए कार रुकवाई और उसके बाद किसी से फोन पर बात कर फिर कार में बैठ गई। जैसे ही जेतपुरा फंटे के पास एसआर पेट्रोल के पास कार पहुंची महिला ने कार को रोकने की बात कही और कार रुकते ही बाईक सवार दो व्यक्ति कार के सामने आकर खड़े गए और कार की चाबी निकाल मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने बीज व्यवसायी का मोबाईल भी छीन लिया। तब एक कार आकर रुकी जिसमें से नरेंद्र गेहलोत उतरा और बीज व्यवसायी की कार और उसमें बैठी महिलाओं का वीडियो बनाने लगा। नरेंद्र के इशारे पर बाईक सवार ने नरेंद्र को मेरा मोबाईल और कार की चाबी थमा दी उसके बाद नरेंद्र ने कहा कि अब तो खबर चलेगी और 5 लाख रूपए की डिमांड की, इस पर बीज व्यवसायी ने कहा कि वह 5 लाख की व्यवस्था नहीं कर सकता है, जिस पर नरेंद्र का कहना था कि 2 लाख 50 हजार तो देना ही होंगे। इस पर बीज व्यवसायी ने नरेंद्र से अपना मोबाईल लेकर अपने कुछ मित्रों से रूपए उधार मांगे और करीब 1 लाख 90 हजार की व्यवस्था की। मौके पर नरेंद्र ने फोन लगाकर अविनाश जाजपुरा नाम के व्यक्ति को बुलाया और उसके आते ही बोला कि ये नीमच के बड़े पत्रकार हैं पहचान लो। इसके बाद अविनाश नरेंद्र की कार लेकर चला गया और नरेंद्र बीज व्यवसायी की कार में सवार हो गया। बीज व्यवसायी को लेकर नरेंद्र ने भी शहर में प्रवेश किया और बीज व्यवसायी ने अपने मित्रों से जुटाए रूपए 1 लाख 90 हजार नरेंद्र को दिए। नरेंद्र ने महिलाओं को कलेक्टोरेट चौराहा पर उतरवाया, उसके बाद मुझे रेलवे स्टेशन की तरफ लेकर गया। जहां बीज व्यवसायी की जेब में रखे 5 हजार रूपए भी छीन लिए और धमकाया कि यह बात किसी को बताई तो तुझे बदनाम कर देंगे। बीज व्यवसायी ने शिकायत में बताया कि कुछ दिनों बाद उसका मित्र दिलीप भारद्वाज निवासी खेरमालिया उसकी दूकान पर आया, जिसे उसने घटनाक्रम बताया, जिस पर दिलीप ने कहा कि चुपचाप बैठ जा, वे लोग तुझे बदनाम कर देंगे। इस घटना के कुछ दिनों बाद बीज व्यवसायी की पत्नी के मोबाईल पर अज्ञात संबंधित महिलाओं ने फोन कर धमकाया कि तेरे पति को समझा दे, किसी के सामने घटना का जिक्र नहीं करे यह बात जब बीज व्यवसायी को पत्नी से पता चली तो वह परेशान हो उठा, फिर उसके दिमाग में आया कि उसने यह बात दिलीप को बताई थी, उसके बाद समझ आया कि इस पूरे षड़यंत्र में दिलीप भी शामिल हैं। शिकायत में बीज व्यवसायी ने नरेंद्र गेहलोद, अविनाश जाजपुरा, दिलीप भारद्वाज और संबंधित अज्ञात महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद केंट पुलिस की सराहनीय कार्रवाई में 9 लोगो को नामजद आरोपी बनाया गया। जिसमें से कथित नरेन्द्र गेहलोत सहित 7 आरोपी फिलहाल कनावटी जेल में बंद है। जबकि हनीट्रेप के मुख्य सरगना अविनाश जाजपुरा और दिलीप भारद्वाज अब तक फरार है।