नीमच। बुधवार दोपहर शहर के गोमाबाई रोड़ पर हिट एंड रन की घटना घटित हुई। भीषण हादसे में दो युवती भी चपेट में आ गई। स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। पार्कींग पर खड़ी तीन कारे चकनाचुर हो गई। मामले में बताया जा रहा है कि हिट एंड रन की इस घटना को अंजाम देने वाला कोई ओर नही बल्कि शहर के रहीशजादे प्रॉपर्टी दलाल की नाबालिग बिगड़ेल औलाद है। कम उम्र में नशे के आदी विक्टर ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले में अब तक आरोपी पर प्रकरण दर्ज नही कर पाई है। इधर बताया जा रहा है कि विक्टर परिवार रसूख के दम पर अपनी बिगड़ेल औलाद की करतूतो पर पर्दा ढाकने में लगा हुआ है।
बर्थ—डे पार्टी में लिया हाईडोज
गोमाबाई रोड़ पर हिट एंड रन की घटना को अंजाम देने वाला विक्टर हाईप्रोफाइल परिवार से ताल्लुख रखता है। बुधवार को घटना से पूर्व अपने दोस्त की बर्थ—डे पार्टी में हाईडोज लेकर नशे में टुन्न इस प्रकार शहर की सड़को पर अंधी रफ्तार से ब्लैक करल की वर्ना कार दौड़ा रहा था। बताया जा रहा है कि मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते हादसे को अंजाम देने वाले आरोपी नाबालिग को बचाने की जद्दोजहद भी की जा रही है, और इसके लिए किसी गरीब को बलि का बकरा बनाये जाने की कोशिशों में बिगड़ैल रहीस जादे का विक्टर परिवार जुटा है।
परिजनो ने सौपा ज्ञापन
इधर हादसे के कई घण्टो बाद भी कार मालिक और आरोपी कार चालक को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में पुलिस की नाकामी आमजन के बीच आक्रोश को बढ़ा रही है। इस बीच गुरुवार को दुर्घटना में बुरी तरह घायल दोनों बच्चियों के परिजन और समाजजन द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंप मामले में दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग भी की गई थी।
पत्रकार वार्ता मे पुछा सवाल
पुलिस महानिदेशक से पत्रकार वार्ता में जब पत्रकार द्वारा इस मामले में सवाल पूछा गया कि समाजजनो को इस बात की आशंका है कि कार मालिक रसूखदार होने के चलते कार चालक बदलकर सकता है तो पुलिस महानिदेशक ने कहा अगर इस प्रकार का कोई भी क्रियाकलाप करता है तो उसपर सख्त एक्शन लिया जाएगा और जांचकर दोषियों के खिलाफ कठोर कारवाई होगी।
सीसीटीवी कैमरो की करे पड़ताल
प्राथमिक तोर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर प्रकरण दर्ज किया है लेकिन दुर्घटना स्थल पर चश्मदीतो के अनुसार कार में 3 लोग सवार थे और घटना को कारित कर वहां से फरार हो गए। अगर पुलिस वहां लगे गोमाबाई के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करे तो और वहां के ठेले—गुमटी वालो से पड़ताल करे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगी। वही क्षेत्रवसियो की निगाह केंट पुलिस टिकी हुई है कि उपचाररत बालिकाओं को क्या निष्पक्ष न्याय मिलेगा।