एडवोकेट दर्शन शर्मा की पुष्पांजलि फुड प्रोडक्ट फैक्ट्री की हुई शिकायत

नीमच। जिले के एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि मालखेड़ा फंटे के समीप एडवोकेट दर्शन शर्मा की पुष्पांजलि फुड प्रोडक्ट फैक्ट्री संचालित होती है। जहां बीते कुछ माह पूर्व खाद्य एवं औषधि अधिकारी यशवंत शर्मा ने निरीक्षण किया था, निरीक्षण में फैक्ट्री के अंदर एक टेंक में खाने योग्य तेल नही मिला था। जिसके बावजूद फैक्ट्री और फैक्ट्री प्रबंधन के विरूद्ध कोई कार्रवाई नही की गई और इसी मामले में पुष्पांजलि फुड प्रोडक्ट फैक्ट्री पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की गई है।

गौरतलब है कि पिछले पखवाड़े मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिलेभर में कई मिलावटखोरो पर कानूनी कार्रवाई की गई। लेकिन वही वर्तमान में कार्रवाईयो का अभाव मिलावटखोरो के फिर से हौंसले बुलंद कर रहा है। हाल ही में पुष्पांजलि फुड प्रोडक्ट फैक्ट्री के निरीक्षण में गुणवत्ता हीन खाद्य तेल के मिलने के बाद भी खाद्य विभाग की ओर से कार्रवाई न करना चौकानी वाली बात है। हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी की पुष्पांजलि फुड प्रोडक्ट फैक्ट्री कि शिकायत के बाद क्या खाद्ध विभाग इस मामले में वैद्यानिक कार्रवाई करता है या नही।