नीमच। शहर के सबसे बड़े मिलावटखोर सुरेश विवेक फर्म संचालक अब तक बघाना क्षेत्र के आनन्द भंडार में ही खाद्य उपजो पर अवैध भट्टीयो के माध्यम से कैमिकलो की पॉलिश चढाने का काम कर रहे थे, लेकिन इन दिनो सूचना मिली है कि सुरेश विवेक फर्म संचालको ने निम्बाहेड़ा में मिलावटखोरी का ठिकाना जमा लिया है। चरलिया—निम्बाहेड़ा फाटक के समीप एक किराए के गोदाम पर अवैध भट्टीयो के माध्यम से खाद्य उपजो पर हानिकारक कैमिकलो की पॉलिश चढ़ाई जा रही है। जो आमजन के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है।
गौरतलब है कि सुरेश विवेक फर्म संचालक आनन्द भंडार में बिते कई महिनो से कृषि मंडी से सड़ांध मारने वाली अजवाईन की खरीदी कर अवैध भट्टी और कैमिकलो के माध्यम से अजवाईन उपज को चकाचक करके लोगो के मुंह में जहर परोसने का काम कर रहे है। वही अब आनन्द भंडार के बाद निम्बाहेड़ा में भी इसी तर्ज पर एक और गोदाम किराए से लेकर खाद्य उपजो पर अवैध भट्टीयो से केमिकल पॉलिश चढ़ाने का बेतहाशा काला कारोबार संचालित किया जा रहा है।
वही सूत्र बताते है कि सुरेश विवेक फर्म संचालको ने एमपी और राजस्थान में दो स्थानो पर अवैध कारोबार के कारखाने इसलिए खोल रखे है, क्योंकि यदि नीमच में कार्रवाई हो भी जाए तो निम्बाहेड़ा में धड़ल्ले से अवैध व्यापार चलता रहेेगा। वही यदि निम्बाहेड़ा में कार्रवाई होती है तो बघाना के आनन्द भंडार में काला कारोबार संचालित होता रहेगा।