नीमच। मोहित उर्फ काकू शर्मा ने इन दिनो स्पेंटा पेट्रोल पम्प के सामने अपना अवैघ रेती का साम्राज्य खड़ा कर लिया है। काकू राजस्थान क्षेत्र से पायलेटिंग करता हुआ अवैध रेती के डम्परो को नीमच तक लाता है। कभी जीरन क्षेत्र को कभी जावद क्षेत्र से सटे राजस्थान वाले क्षेत्रो में काकू अवैध खनन करवाता है। जहां एक ओर खनीज विभाग के लिए काकू चुनौति बना हुआ है वही दुसरी ओर नीमच में ग्राहको से भी काकू ठगी करता है। अवैध रेती के डम्परो को उंचे दामो में बेचता है।
बताया जा रहा है रैत माफियाओ में काकू सबसे बड़ा सरगना बन गया है। छोटे माफियाओ से तालमेल कर अवैध रैती की काकू ही खरीद फरोख्त करता है। काकू रात के अंधेरे में खुद पायलेटिंग भी करता है, आगे — आगे काकू कार में सवार होकर निगरानी रखता है, पिछे — पिछे डम्पर चलते है। संबंधित विभाग को कच्छा देने के लिए कभी जीरन क्षेत्र से तो कभी जावद क्षेत्र से काकू के अवैध रेती के डम्पर नीमच में प्रवेश करते है। कुछ अधिकारीयो से काकू मिलीभगत भी रखता है, जिसके कारण आज तक काकू के अवैध डम्परो पर कार्रवाई नही हुई है।